Churaya

ये दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
मेरा दिल, दिल, दिल, दिल, आह
ये दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल, दिल
मेरा दिल, दिल, दिल, दिल, आह

आँखों-आँखों में बातें यूँ चल रही हैं
ना बोली तुम, ना मैंने कुछ कहा
जब आँखें आँखों से बातें कर ही रही हैं
तो हाल-ए-दिल भी सुन लो ज़रा

ओ, यारा, यारा, यारा
ये क्या हुआ? ये क्या हुआ यहाँ?
बदल ही गया है
मेरा जहाँ, मेरा ये आसमाँ

हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया? चुराया क्यूँ बता?
हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा? आहा, आहा, आहा, आहा

हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया? चुराया क्यूँ बता?
हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा? आहा, आहा, आहा, आहा

तुमको देखूँ मैं, तुमको देखूँ मैं, जहाँ भी ये नज़र गई
ऐसा जादू है मुझ पे छाया कि दुनिया बदल गई, हाय
(One, two, three, four, five, break down)
धीरे-धीरे से, हौले-हौले से मेरे दिल में घर जो कर गई
ऐसा लगता है, मेरी मंज़िल तो मुझको मिल गई

ओ, यारा, यारा, यारा
हाल मेरा आ के तू देख ज़रा
हाय, तूने मेरी जानाँ, क्या कर दिया?
क्या कर दिया? बता (बता, बता, बता)

हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया? चुराया क्यूँ बता?
हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा? आहा, आहा, आहा, आहा

हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा चुराया? चुराया क्यूँ बता?
हाय-हाय, चुराया, चुराया
तूने दिल क्यूँ ये मेरा? आहा, आहा, आहा, आहा

(चुराया, चुराया)
(चुराया, चुराया)
(चुराया, चुराया)
(चुराया, चुराया)



Credits
Writer(s): Amit Trivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link