Meri Pukaar Suno

मेरे ज़मीं वालों, माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें, मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीं वालों, माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें, मेरी एक बार सुनो

सूरज की रोशनी ले लो, चाहो जितनी बाँट लो तुम
आसमाँ भरा है हवा से, जितनी लंबी साँस लो तुम

मेरे ज़मीं वालों, माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें, मेरी एक बार सुनो

नीली-नीली काएनात में वो ज़मीं हमारी है
सजदे बोए हैं वहाँ, आरती उतारी है
ढेर सारे रंगों से ज़िंदगी सँवारी है
ज़िंदगी से अपनी माटी-माटी गोद भर दो

मेरे ज़मीं वालों, माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें, मेरी एक बार सुनो
मेरे ज़मीं वालों, माँ की पुकार सुनो
सदियों से सुना है तुम्हें, मेरी एक बार सुनो

वादा है, वादा, सूरज नहीं बुझेगा
वादा है, वादा, दरिया नहीं रुकेंगे
तारे हैं तेरे, आफ़ताब तू है
तेरी उम्मीदें, ये ज़मीं ज़िंदा रहे
ये ज़मीं ज़िंदा रहे



Credits
Writer(s): Gulzar, A R Rahman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link