Dil Dil Se Milakar Dekho

दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या

दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या

हम तुमसे मिलें कुछ ऐसे, मिलते हैं दो राहें जैसे
हम तुमसे मिलें कुछ ऐसे, मिलते हैं दो राहें जैसे
हमको ना सला कुछ इसका पता, पहलू से गया दिल के ऐसे

कुछ पास तो आ कर देखो
दिल तुम भी गँवा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या

दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या

रह-रह के ये सर्द हवाएँ उल्फ़त के तराने गाएँ
रह-रह के ये सर्द हवाएँ उल्फ़त के तराने गाएँ
अब तो है यहाँ, फिर जाने कहाँ चल देंगी ये मस्त घटाएँ

आँखों में बसा कर देखो
इक गीत तो गा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या

दिल दिल से मिला कर देखो
नज़रों में समा कर देखो
अपना तो बना कर देखो
होती है मोहब्बत क्या



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Madan Mohan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link