Waqt Zimmedaar

ना ये पल
ना तेरी पलकें
ना मैं राही
ना ये रसतें
भर बोरा बेला
ताल तेरे ताल्लुख
खोफ काल का
दर दर ये मोजूद है
रूह से रूहानियत
शरीर ये शव को
गति के गुलाम है
आवाम ये कपट है
टिक न सके मोहब्बत ये
चली देख सरपट है
राजा से रंक
राजा से रंक
सब पर जमा अधिकार है
पल दो पल पासबान सब
मैं नहीं
ये वक्त जिम्मेदार है
मैं नहीं
ये वक्त जिम्मेदार है



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link