Dekh Toofaan Aaya Hai

हवा खाने निकले थे ना?
अब देख कौन आया है

मुंबई की मिट्टी और धूल से बनाया, छोटे
थोड़े से खून और जुनून से बनाया है
मेहनत के पसीने की बूँद से बनाया, छोटे
ज़िंदगी के मक़सद को ढूँढ के बनाया है

शान और ईमान से बनाया है
देख मैं क्या लाया है
देख ना, देख मैं क्या लाया है
तेरे लिए अपन तूफ़ान लेके आया है

(तूफ़ान, तूफ़ान) रुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) झुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) मुड़ेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान)

पहले शांति थी, अभी क्रांति है
जो public जानती नहीं थी, अभी मानती है (yes)
असली से नकली को छानती है
कीमत नाम की नहीं है, बस ईमान की है (एक number)

सुनसान था सब, अब घमासान बना है
जीना और जीतना आसान बना है
बिना आधार के अपनी पहचान बनी है
अपनी ज़िंदगी जो हवा थी, तूफ़ान बनी है

(तूफ़ान, तूफ़ान) रुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) झुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) मुड़ेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) आ गेला है

घर से निकलने का नहीं
गर्मी हो रेली है तो फ़िर जलने का नहीं (yeah)
जो जल गया, वो थल गया, फ़ूँक मारी तो उछल गया
भौंकने वाला घर गया और दौड़ने वाला चल गया

जितने थोबडे़ थे तोड़ दिए, सब रिश्ते-नाते जोड़ दिए
अटकने वालों को छोड़ दिए, पटकने वालों को फोड़ दिए
अब हर दिन बोलेगा तो वार है ना, भाई?
इन काली रातों के अपन star हैं ना, भाई?

समंदर में छेद करते, मुश्किल को क़ैद करते
अंदर से खेद करते, हम लोगों में भेद करते
आने वाले मोड़ से निकले, कल को पीछे छोड़ के निकले
पहले road पे दिखते, अब मंज़िल तोड़ के निकले

(तूफ़ान, तूफ़ान) रुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) झुकेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) मुड़ेगा नहीं
(तूफ़ान, तूफ़ान) आ गेला है

सुनसान था सब, अब घमासान बना है
जीना और जीतना आसान बना है
बिना आधार के अपनी पहचान बनी है
अपनी ज़िंदगी जो हवा थी, तूफ़ान बनी है



Credits
Writer(s): Shankar, Loy, Ehsaan, D'evil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link