Bawara Mera Mann

बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर
बावरा मेरा मन, घूमें है दर-बदर
उसकी आँखों में, दिखे है जहां
साँसों में उसके हे, बसे ज़िंदगी
इतने आँसू, आए ज़िंदगी में
साँसें थमी दिल है दुखा
बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर
बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर

खुशियों की इक डगर, जिसका मुझे है यकिन
वो भी तो है हर जगह, महसुस हो हर घड़ी

खुशियों की इक डगर, जिसका मुझे है यकिन
वो भी तो है हर जगह, महसुस हो हर घड़ी
तेरी ही यादों में, तेरी ही बातों में, बावरा मन
तेरे ही ख्वाबों में, तेरी ही जुल्फ़ों में, बावरा मन
बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर
बावरा मेरा मन, घूमें है दर-बदर
उसकी आँखों मैं, दिखे है जहां
साँसों में उसके, हे बसे ज़िंदगी

बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर
बावरा मेरा मन, घूमें दर-बदर



Credits
Writer(s): Prathamesh Kurhekar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link