Kaun Aaya Wapas

Yeah yeah mic check drop
Yeah yeah look who is back now

देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत
देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत

नया रैपर आया देखो जिला महासमुंद में
ऐसा सब बोले मुझे मेरा गाना सुन के
इन सबसे दूर मैं तो रहता अपने धुन में
चिल करु मैं तो यारो संग सुकून से
करुंगा बड़ा कुछ खुद पे यकीन हैं
लाईफ का अभी तो यह छोटा सा ही सीन हैं
बेरंग दुनिया भी लगती रंगीन हैं
तू रहता खुश बोले दुनिया तू मीन हैं
फरक न पड़ता मुझे मैं तो अपने काम पे
कर्मा का ज़ोर तेरी लेगा सारे आम बे
कमाया क्या तूने इतने समय बाद मे
अभी भी जाना जाता तू तो बाप के नाम से
कमाया हैं नोट तूने और मैने इज़्ज़त
हुआ जो फेल बोले खराब तेरी किस्मत
पलट तू सकता पर ना बदल फितरत
बोले तो हार्ड बेटे जैसे अभी वेक्टर

देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत
देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत

सर्दी बड़ी हैं पर मेरे अंदर गर्मी हैं
मैं खुद का मालिक मुझमें चलती मेरी मर्ज़ी हैं
तू करता काम दूसरो के बल बूते पे
तेरा तो काम मुझको लगता पूरा फर्जी हैं
बदले हैं कपड़े मैंने बदली नहीं फितरत
अपने ही हाथ लेके चल पड़ा किस्मत
जो होगा देखा जाएगा ऐसी सोच लेके
अलग मैं चल पड़ा रोज़ किसी भीड़ तक
देखी है भीड़ मैंने देखी सारी जनता
मेहनत ना करो तो फिर मिलता हैं घंटा
चला ले अकल कभी सुर थोड़ा मन का
शिखर पर पहुंचेगा तो फील होता हल्का
सीखा हैं खेल मैंने यहां पर खुद से
अभी भी सुनू एडवाइस मेरे हुड के
करु मैं लीड यहां आ के फ्रंट फूट पे
सुपरमैन हीरो नहीं कम रॉबिन हुड से

देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत
देख देख देख देख
कौन आया वापस
रैप इसकी शक्ति रैप इसकी ताकत



Credits
Writer(s): Vektor Here
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link