MISHKA

एक छोटी सी पोटली में लिपटी हुई आई थी
देखा था मैंने जब उसे, कितनी प्यारी वो लागी थी

कोई फ़रिश्ता है या वो मेरे दिल की इबादत थी?
ज़िंदगी का सबसे खूबसूरत पल वो संग लाई थी

मेहरबान हूँ मैं उसका, जिसने तुझे मेरे लिए भेजा
तू प्यार का एक तोहफ़ा, मेरी जाँ, मेरी जाँ
Mishka, हो, Mishka, Mishka, हाँ-हाँ, Mishka

मुस्कान ऐसी कि भुला दे परेशानियाँ
शरारतें ऐसी, उड़ा दे मेरी निंदिया
वो तेरी प्यारी फ़रमाइशें, वो तेरी भोली शिकायतें
रहेंगी महफ़ूज़ दिल में मेरे सदा

Mamma की दुलारी वो, बिल्कुल उसकी copy है
ममता के आँचल तले अनोखी जुगलबंदी है

जब लगाऊँ उसे सीने से, एक सुकून है जीने में
इस पल में बिता दूँ ज़िंदगी मैं, मेरी जाँ, मेरी जाँ
Mishka (Mishka), ओ, Mishka (Mishka)
Mishka, हाँ-हाँ-हाँ, Mishka (Mishka)



Credits
Writer(s): Shreyas Bhartiya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link