O Mera Babu Chail Chhabeela

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

कजरा लगा के, गजरा सजा के, मैं शर्माऊँ रे

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

आँखों में प्यार बसा के करता है मीठी-मीठी बतियाँ
आँखों में प्यार बसा के करता है मीठी-मीठी बतियाँ
होंठों पे फूल ख़ुशी के हँस दे तो बिख़रें पत्तियाँ

प्यार जताए, नैन लड़ाए, मैं कित जाऊँ रे?
हाय, मैं कित जाऊँ रे?

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

आज हँसेंगी देख के मुझको सारी सखियाँ
आज हँसेंगी देख के मुझको सारी सखियाँ
पास बुला के चुपके से पूछेगी सजना की बतियाँ

कुछ ना बताऊँ, सब से छुपाऊँ, मैं घबराऊँ रे
हाय, मैं घबराऊँ रे

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

कजरा लगा के, गजरा सजा के, मैं शर्माऊँ रे

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी

ओ, मेरा बाबू, छैल-छबीला, मैं तो नाचूँगी
ओ, मेरा बलमा, रंग-रंगीला, मैं तो नाचूँगी



Credits
Writer(s): Runa Laila
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link