Go Zara Si Baat Pe

गो ज़रा सी बात पर
गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
लेकिन इतना तो हुआ
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए
गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
गो ज़रा सी बात पर

मैं इसे शोहरत कहूँ या अपनी रूसवाई कहूँ
मैं इसे शोहरत कहूँ
मैं इसे शोहरत कहूँ या अपनी रूसवाई कहूँ
मुझ से पहले उस गली में
मुझ से पहले उस गली में मेरे अफ़साने गए
गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
गो ज़रा सी बात पर

यूँ तो वो मेरी रग-ए-जाँ से भी थे नज़दीक-तर
यूँ तो वो मेरी रग-ए-जाँ से भी थे नज़दीक-तर
यूँ तो वो मेरी रग-ए-जाँ से भी थे नज़दीक-तर
आँसुओं की धुँद में
आँसुओं की धुँद में लेकिन न पहचाने गए
गो ज़रा सी बात पर बरसों के याराने गए
लेकिन इतना तो हुआ कुछ लोग पहचाने गए
गो ज़रा सी बात पर



Credits
Writer(s): Khalil Ahmed, Khatir Ghaznavi, Hussain Akhtar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link