Jeena Jeena (feat. Abhijith Sreenivas)

दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम
तेरे नाम पे मेरी ज़िंदगी लिख दी, मेरे हमदम

तो सीखा मैंने जीना, जीना, कैसे जीना
हाँ, सीखा मैंने जीना, मेरे हमदम
ना सीखा कभी जीना, जीना, कैसे जीना
ना सीखा जीना तेरे बिना, हमदम

दहलीज़ पे मेरे दिल की जो रखे हैं तूने क़दम
तेरे नाम पे मेरी ज़िंदगी लिख दी, मेरे हमदम

तो सीखा मैंने जीना, जीना, कैसे जीना
हाँ, सीखा मैंने जीना, मेरे हमदम
ना सीखा कभी जीना, जीना, कैसे जीना
ना सीखा जीना तेरे बिना, हमदम

सच्ची सी हैं ये तारीफ़ें, दिल से जो मैंने करी हैं

सच्ची सी हैं ये तारीफ़ें, दिल से जो मैंने करी हैं
जो तू मिला तो सजी है दुनिया मेरी, हमदम
ओ, आसमाँ मिला ज़मीं को मेरी, आधे-आधे पूरे हैं हम
तेरे नाम पे मेरी ज़िंदगी लिख दी, मेरे हमदम

तो सीखा मैंने जीना, जीना, कैसे जीना
हाँ, सीखा मैंने जीना मेरे, हमदम
ना सीखा कभी जीना, जीना, कैसे जीना
ना सीखा जीना तेरे बिना, हमदम



Credits
Writer(s): Sachin Jigar, Sanjeev Chaturvedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link