Maa Meri

मैं छाया तेरी, तू आँचल मेरा
तू ममता मेरी, मैं हूँ लाल तेरा
मैं छाया तेरी, तू आँचल मेरा
तू ममता मेरी, मैं हूँ लाल तेरा

मीठी-मीठी डाँट तेरी याद है मुझे
नाज़ुक सी तेरी थाप याद है मुझे

माँ मेरी, तू मेरा जन्नत जहाँ
माँ मेरी, तू मेरा है आसमाँ
मैं छाया तेरी, तू आँचल मेरा

प्यार तेरा ऐसा, कहीं ना जो मिल
तेरी तरह क्यूँ ना सब, बता, ओ, मेरी माँ?
याद आए मुझको तेरी प्यारी लोरियाँ
याद आए मुझको तेरी प्यारी लोरियाँ
तेरे साए तले है, साए तले है दुलार, मेरी माँ

माँ मेरी, तू मेरा जन्नत जहाँ
माँ मेरी, तू मेरा है आसमाँ
मैं छाया तेरी, तू आँचल मेरा



Credits
Writer(s): Bidrohee Roy, Tia Kar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link