Aaj Kal Khab (feat. Samir Onkar) [From "Love Jihad 3"]

आज कल ख़ाब निगाहों में सुनहरा है, सनम
और उस ख़ाबों में बस तेरा चेहरा है, सनम
आज कल ख़ाब निगाहों में सुनहरा है, सनम
और उस ख़ाबों में बस तेरा चेहरा है, सनम
आज कल ख़ाब निगाहों में...

मैं किसी और से नज़रें मिलाऊँ कैसे?
दिल में किसी गैर को अपने बसाऊँ कैसे?
मैं किसी और से नज़रें मिलाऊँ कैसे?
दिल में किसी गैर को अपने बसाऊँ कैसे?

क्या कहें तुझसे
एक तेरे प्यार का दिल में पहरा है, सनम

आज कल ख़ाब निगाहों में...

प्यार क्या चीज़ है अब हमने ये जाना है
आ ही जाता है दिल जिसपे ये जब आना है
प्यार क्या चीज़ है अब हमने ये जाना है
आ ही जाता है दिल जिसपे ये जब आना है

उफ़! तेरी मदभरी
आँखों का सागर कितना गहरा है, सनम

आज कल ख़ाब निगाहों में सुनहरा है, सनम
और उस ख़ाबों में बस तेरा चेहरा है, सनम
आज कल ख़ाब निगाहों में...



Credits
Writer(s): Nisar Akhtar, Syed Ahmed
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link