Choti Choti Gaiya

छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

आगे-आगे गईया, पीछे-पीछे ग्वाल
बीच में मेरो मदन गोपाल
आगे-आगे गईया, पीछे-पीछे ग्वाल
बीच में मेरो मदन गोपाल

छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

कारी-कारी गईया, गोरे-गोरे ग्वाल
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल
काली-काली गईया, गोरे-गोरे ग्वाल
श्याम वरण मेरो मदन गोपाल

छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

घास खाए गईया, दूध पीवे ग्वाल
माखन खाए मेरो मदन गोपाल
घास खाए गईया, दूध पीवे ग्वाल
माखन खाए मेरो मदन गोपाल

छोटी-छोटी गईया, छोटे-छोटे ग्वाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल
छोटो सो मेरो मदन गोपाल

छोटी-छोटी लकुटी, मधुबन बाग
रास रचावे मेरो मदन गोपाल
छोटी-छोटी लकुटी, मधुबन बाग
रास रचावे मेरो मदन गोपाल

(मदन गोपाल केवो रास रचावे)

सर-सर पर सदर अमर दर
अनुसर कर करवरधर मेल करे
हरी-हर, सूर्यवर, अचर, अति मनहर
रंगभर अति उर हर उपरे

निर्कठ नर, प्रवर, प्रवणगढ़, निर्जर
निकुट-मुकुट सिर सवरन में
गण राउपट परर-घरर पद घूंगर
रंग भर सुंदीर श्याम्र में
दिर रंग भर सुंदीर श्याम्र में
दिर रंग भर सुंदीर श्याम्र में



Credits
Writer(s): Traditional, Bhushan Dua
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link