Kalank Lofi Reverb

पी लूँ तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम
पी लूँ तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है
तेरे संग एक ख़ुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझ को
तेरे संग बेक़रारी है

तेरे बिन जी नहीं लगता
तेरे बिन जी नहीं सकता
तुझ पे हैं हारे, मैंने वारे दो जहाँ

क़ुर्बां, मेहरबाँ, कि मैं तो क़ुर्बां
सुन ले सदा (तेरा क़ुर्बां)

होश में रहूँ क्यूँ आज मैं?
तू मेरी बाँहों में सिमटी है, मुझमें समाई है यूँ
जिस तरह तू कोई हो नदी
तू मेरे सीने में छुपती है, सागर तुम्हारा मैं हूँ

पी लूँ तेरी धीमी-धीमी लहरों की छम-छम
पी लूँ तेरी सौंधी-सौंधी साँसों को हरदम
पी लूँ, है पीने का मौसम

तेरे संग इश्क़ तारी है
तेरे संग एक ख़ुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझ को
तेरे संग बेक़रारी है



Credits
Writer(s): Sanjay S Yadav, Slickmusix
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link