Kitna Pyara Hai Shringaar

कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

ओ-हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

लेउ नजर उतार
तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

साँवरिया, तुमको किसने सजाया है?
साँवरिया, तुमको किसने सजाया है?
तुझे सुंदर से सुंदर गजरा पहनाया है
तुझे सुंदर से सुंदर गजरा पहनाया है

ओ, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

केसर, चंदन तिलक लगा कर सज-धजकर के बैठो है
केसर, चंदन तिलक लगा कर सज-धजकर के बैठो है

लग गए तेरे चार चाँद जो...
लग गए तेरे चार चाँद जो पहने तूने हार
कितना प्यारा है...

ओ-हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

लेउ नजर उतार
तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

साँवरिया, तेरा चेहरा चमकता है
साँवरिया, तेरा चेहरा चमकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा दरबार महकता है
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा दरबार महकता है

ओ, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

किसी भगत से कहकर, कान्हा, काली टीकी लगवा ले
किसी भगत से कहकर, कान्हा, काली टीकी लगवा ले

या फिर तू बोले तो लेउ...
या फिर तू बोले तो लेउ लून-राई वार
कितना प्यारा है...

ओ-हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

लेउ नजर उतार
तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

साँवरिया, तेरे भगतों को तेरी फ़िकर
साँवरिया, तेरे भगतों को तेरी फ़िकर
कही लग ना जाए तुझे दुनिया की बुरी नज़र
कही लग ना जाए तुझे दुनिया की बुरी नज़र

हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

पता नहीं तू किस रंग का है, आज तलक ना जान सकीं
पता नहीं तू किस रंग का है, आज तलक ना जान सकीं

बनवारी, हमने देखे है...
बनवारी, हमने देखे है तेरे रंग हज़ार
कितना प्यारा है...

ओ-हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

लेउ नजर उतार
तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

साँवरिया, थोड़ा बच-बच के रहना जी
साँवरिया, थोड़ा बच-बच के रहना जी
कभी मान भी लो, कान्हा, भक्तों का कहना जी
कभी मान भी लो, कान्हा, भक्तों का कहना जी

हो, कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

लेउ नजर उतार
तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...

साँवरिया, तेरा रोज करूँ शृंगार
साँवरिया, तेरा रोज करूँ शृंगार
कभी कुटिया में मेरे आ जाओ एक बार
कभी कुटिया में मेरे आ जाओ एक बार

कितना प्यारा है शृंगार
कि तेरी लेउ नजर उतार
कितना प्यारा है...



Credits
Writer(s): Subhash Jena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link