Paa Lunga Tujhko

पा लूंगा तुझको या मैं मांग लूंगा
अगर तू मिली ना तुझे छीन लूंगा
तेरे सिवा मेरा और कोई ना होगा
मैं हूँ तेरा और मैं ही रहूँगा

आजा तू आजा
आजा सनम
कर जा तू मुझपे अपना करम

ओ ओ ओ

नज़र आये चेहरा तेरा
जब भी मैं आँखें खोलू मेरी जान
अपना बना के रख ले मुझे
साथी मेरा बन जा तू साथिया

दुनिया भुला के मैं
खोया हूँ तुझमें देख ले ना

आजा तू आजा
आजा सनम
कर जा तू मुझपे अपना करम

ओ ओ ओ

अपना नाम भूल गया
जब से मैंने तेरा नाम सुना
खुद को मैं आखिर देखूँ कैसे
हर आईने में चेहरा तेरा

आँखों में देख मेरी
ख़्वाबों को होने दे तू रिहा

आजा तू आजा
आजा सनम
कर जा तू मुझपे अपना करम

ओ ओ ओ

तेरे लिए पागल हो चुका हूँ
होश हुआ गुम सुकून खो गया है
तेरी ही यादों में डूबा जब देखो
दुनिया से रिश्ता ख़तम हो गया है

तेरे बिना मैं नहीं रह सकूंगा
तेरा दीवाना मैं ही बनूंगा
हद से भी ज़्यादा तुझे प्यार दूंगा
फासला दूरी कैसे सहूंगा



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link