Jeetega Phirse India Mera

हैराँ हैं आसमाँ और ज़मीं
थम सी वो जो गई ज़िंदगी
हर चेहरे पे छाई उदासी
दिल में जज़्बा है अब भी बाक़ी

जीतेंगे हम ये बाज़ी
हौसला, हिम्मत बाक़ी
लौट आएँगी ख़ुशियाँ फिर हमारी

जीतेगा फिर से India मेरा
दौड़ेगा फिर से India मेरा
जीतेगा फिर से India मेरा
दौड़ेगा फिर से India मेरा

आशाएँ टूटी हैं सारी
नम हुईं आँखें हमारी
मुश्किलें कितने भी आईं
हिम्मत ना हम ने है हारी

मंज़िलें हम को पानी
ज़िद ये हम ने हैं ठानी
देखेगी दुनिया सारी
आएगी फिर अपनी बारी
छू लेंगे बुलंदियाँ हम वो सारी

जीतेगा फिर से India मेरा (जीतेगा फिर से)
दौड़ेगा फिर से India मेरा (दौड़ेगा फिर से)
जीतेगा फिर से India मेरा (जीतेगा फिर से)
दौड़ेगा फिर से India मेरा (दौड़ेगा फिर से)

जीतेगा फिर से India मेरा
दौड़ेगा फिर से India मेरा
जीतेगा फिर से India मेरा
दौड़ेगा फिर से India मेरा



Credits
Writer(s): Kishan Paliwal, Vishal Kothari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link