Paniyo sa

कभी ना कभी बदलेगा मौसम
कभी ना कभी आएंगी खुशियाँ
कभी ना कभी बादलों के बीच से आएंगी यह किरणें यहाँ
अब मैं यह सोचा करा
तू ना होता तो मेरा क्या होता?

मैं तो पानियों सा, पानियों सा बहनें लगा था
तेरी दिल्लगी का तो था यह नतीजा
मैं तो पानियों सा, पानियों सा बहनें लगा था
तेरी दिल्लगी का तो था यह नतीजा

और अब मैं यू ठहरा हुआ
समझू ना कुछ तू ही समझा
दीवाना था दीवाना हूँ, तेरा हुआ रुबरु
तेरी यह खुमारिया, आँखो की गुस्ताखींया
जानो तुम या ना जानो, राज़ है बहुत सारे

और अब मैं यह सोचूं जाने क्यू?
अगर तू रहती साथ तो क्या होता?
मैं तो पानियों सा, पानियों सा बहनें लगा था
तेरी दिल्लगी का तो था यह नतीजा
मैं तो पानियों सा, पानियों सा बहनें लगा था
तेरी दिल्लगी का तो था यह नतीजा
जानू ना, ना मैं जानू ना
चाहे तू क्या कहदे तू वापस

कभी जाऊ ना छोड़के, मैं तुझको कभी
कभी जाऊ ना छोड़के, मैं तुझको कभी



Credits
Writer(s): Akd Style
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link