Bollywood Romantic Lofi Mashup

मिला हूँ अब जो तुम से
है दिल को मेरे क़सम से
सुकूँ मिला, सुकूँ मिला

तू जो नज़रों के सामने कल होगा नहीं
तुझको देखे बिन मैं मर ना जाऊँ कहीं
तुझको भूल जाऊँ कैसे? माने ना, मनाऊँ कैसे?
तू बता

तू थोड़ी देर और ठहर जा, ਸੋਹਣਿਆ
तू थोड़ी देर और ठहर जा
तू थोड़ी देर और ठहर जा, ज़ालिमा
तू थोड़ी देर और ठहर जा

तू दे-दे मेरा साथ, थाम ले हाथ
चाहे जो भी हो बात
तू बस दे-दे मेरा साथ

साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या खुदा से माँग लाऊँगा
ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਤਕਦੀਰਾਂ ਲਿਖਵਾਊਂਗਾ
मैं तेरा बन जाऊँगा, मैं तेरा बन जाऊँगा

ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ
ਵੇ ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਕਿੱਥੇ ਨਹੀਓਂ ਦਿਲ ਲੱਗਣਾ
ਮੇਰੇ ਸੋਹਣਿਆ, ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ
ਵੇ ਮਾਹੀ, ਮੇਰਾ ਕਿੱਥੇ ਨਹੀਓਂ ਦਿਲ ਲੱਗਣਾ

साँसों में तेरी नज़दीकियों का
इत्र तू घोल दे, घोल दे
मैं ही क्यूँ इश्क़ ज़ाहिर करूँ?
तू भी कभी बोल दे, बोल दे

लेके जान ही जाएगा मेरी
कातिल हर तेरा बहाना हुआ
तुझसे ही शुरू, तुझपे ही ख़तम
मेरे प्यार का फ़साना हुआ

पी लूँ तेरे नीले-नीले नैनों से शबनम
पी लूँ तेरे गीले-गीले होंठों की सरगम
पी लूँ, है पीने का मौसम
तेरे संग इश्क़ तारी है, तेरे संग एक ख़ुमारी है
तेरे संग चैन भी मुझको, तेरे संग बेक़रारी है



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link