Nakhre

तू जीत गया, मैं हार गई, ओए, अब तो हँस दे, यार
तू जीत गया, मैं हार गई, ओए, अब तो हँस दे, यार
छोटी-छोटी बातों पे नाराज़ ना हो १०० बार

प्यार में ना तकरार करो, ये ज़ुल्म सा ढाओ ना

ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਐਨਾ ਵੀ ਸਤਾਓ ਨਾ, ਨਾ ਜੀ, ਨਾ
रोज़-रोज़ नख़रे दिखाओ ना, ना जी, ना
ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਐਨਾ ਵੀ ਸਤਾਓ ਨਾ, ਨਾ ਜੀ, ਨਾ
रोज़-रोज़ नख़रे दिखाओ ना, ना जी, ना

कभी-कभी तेरी हरकत पे हँसी भी आती है
तू होता जो ख़फ़ा-ख़फ़ा, मेरी साँस ये रुक जाती है
कभी-कभी तेरी हरकत पे हँसी भी आती है
तू होता जो ख़फ़ा-ख़फ़ा, मेरी साँस ये रुक जाती है

प्यार में केवल प्यार करो, अब मान भी जाओ ना

ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਐਨਾ ਵੀ ਸਤਾਓ ਨਾ, ਨਾ ਜੀ, ਨਾ
रोज़-रोज़ नख़रे दिखाओ ना, ना जी, ना, ना जी, ना

आदत तेरी ना बदली तो मैं बदल जाऊँगी
चली गई जो तुझे छोड़ के, फिर नहीं आऊँगी
हो, आदत तेरी ना बदली तो मैं बदल जाऊँगी
चली गई जो तुझे छोड़ के, फिर नहीं आऊँगी

छोड़ भी दो अब नादानी ये, गले लगाओ ना

ਦਿਲ ਮੇਰਾ ਐਨਾ ਵੀ ਸਤਾਓ ਨਾ, ਨਾ ਜੀ, ਨਾ
रोज़-रोज़ नख़रे दिखाओ ना, ना जी, ना, ना जी, ना



Credits
Writer(s): Sanjeev Chaturvedi, Sanjeev Ajay
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link