Filhaal 2 Mohabbat (feat. Priyanka Dutta)

एक बात बताओ तो, यादों में मरते हो?
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो?
एक बात बताओ तो, यादों में मरते हो?
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो?

तुम जिनके हो अभी, उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना?
तुम जिनके हो अभी, उनके बारे बताना
क्या आता है उनको तुम्हें चुप कराना?

Jaani ने रो-रो के समंदर भर दिए
क्या तुम भी रो-रो कर नदियाँ भरते हो?
एक बात बताओ तो, यादों में मरते हो?
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो?

ਹੋ, ਮੇਰੀ ਇਸ ਗੱਲ ਦਾ ਕੋਈ ਜਵਾਬ ਦੇ ਦੇਨਾ
ਇਹ ਖ਼ੁਦ ਨੂੰ ਸਵਾਲ ਬਾਰ-ਬਾਰ ਕਰਾਂ ਮੈਂ
ਇਹ ਖ਼ੁਦ ਨੂੰ ਸਵਾਲ ਬਾਰ-ਬਾਰ ਕਰਾਂ ਮੈਂ

ਮੈਂ ਪਿਆਰ ਕਰਾਂ ਉਹਨੂੰ ਜੋ ਪਿਆਰ ਕਰੇ ਮੈਨੂੰ?
ਯਾ ਉਹਦਾ ਹੋਜਾਂ ਜੀਹਦੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕਰਾਂ ਮੈਂ?
ਯਾ ਉਹਦਾ ਹੋਜਾਂ ਜੀਹਦੇ ਨਾਲ ਪਿਆਰ ਕਰਾਂ ਮੈਂ?

इतना फ़रक़ मेरी और उनकी मोहब्बत में
हम तुमसे डरते थे, तुम उनसे डरते हो
एक बात बताओ तो, यादों में मरते हो?
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो?

इतना ना करो तुम याद कि दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके हैं अभी, उसे छोड़ना पड़ जाए
इतना ना करो तुम याद कि दिल तोड़ना पड़ जाए
हम जिसके हैं अभी, उसे छोड़ना पड़ जाए

तुम्हें जो भी कहना है, कह दो, इतना क्यूँ डरते हो?
तुम हम पे ज़्यादा मरते थे या उन पे मरते हो?
मैं अब तो चली गई हूँ, अब तो जवाब दो
क्या तुम हमसे अब भी मोहब्बत करते हो?



Credits
Writer(s): Jaani Jaani, Bpraak Jaani
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link