Zikr Tera

Sumit Goswami

मेरी ringtone में ज़िक्र तेरा (ज़िक्र तेरा)
हाय, दिल मेरे में फ़िक्र तेरा (फ़िक्र तेरा)
मेरी आँख्याँ का तू तारा से (तारा से, तारा से)
मैं कर ना पाऊँ शुक्र तेरा (शुक्र तेरा, शुक्र तेरा)

मेरी ringtone में ज़िक्र तेरा
हाय दिल मेरे में फ़िक्र तेरा
मेरी आँख्याँ का तू तारा से
मैं कर ना पाऊँ शुक्र तेरा

मेरा दिल आया तेरे पे, हाँ, तेरे पे, हाँ, तेरे पे
शुरू मेरी तेरे पे ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी है तेरे ते

मेरे दिल में वसदा नाम तेरा (नाम तेरा)
तू ही अल्लाह, तू ही राम मेरा (राम मेरा)
तेरे गैल ही जींद बिताणी हैं (बिताणी हैं)
मैं नाम रटूँ सुबह-शाम तेरा (सुबह-शाम तेरा)

मेरे दिल में वसदा नाम तेरा
तू ही अल्लाह, तू ही राम मेरा
तेरे गैल ही जींद बिताणी हैं
मैं नाम रटूँ सुबह-शाम तेरा

नूर है तेरे चेहरे पे, हाँ, चेहरे पे, हाँ, चेहरे पे
शुरू मेरी तेरे पे ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी है तेरे ते

आँख्याँ में तेरा चेहरा है, मेरे दिल के अंदर तू
ये इश्क़ बड़ा ही गहरा, मैं दरिया, समंदर तू
आँख्याँ में तेरा चेहरा है, मेरे दिल के अंदर तू
ये इश्क़ बड़ा ही गहरा, मैं दरिया, समंदर तू

इश्क़ का रंग सुनहरा है, सुनहरा है, सुनहरा है
शुरू मेरी तेरे पे ज़िंदगी, मेरी ज़िंदगी है तेरे ते

मेरा दिल आया तेरे पे, हाँ, तेरे पे, हाँ, तेरे पे



Credits
Writer(s): Sumit Goswami
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link