In Dino (Lofi Flip)

इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा
"तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा"
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

इन दिनों दिल मेरा मुझसे है कह रहा
"तू ख़्वाब सजा, तू जी ले ज़रा"
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

बेरंग सी है बड़ी ज़िन्दगी, कुछ रंग तो भरूँ
मैं अपनी तनहाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ
बेरंग सी है बड़ी ज़िन्दगी, कुछ रंग तो भरूँ
मैं अपनी तनहाई के वास्ते अब कुछ तो करूँ

जब मिले थोड़ी फ़ुर्सत...
जब मिले थोड़ी फ़ुर्सत, ख़ुद से कर ले मोहब्बत
है तुझे भी इजाज़त, कर ले तू भी मोहब्बत

उसको छुपाकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर
उसको छुपाकर मैं सबसे कभी ले चलूँ कहीं दूर
आँखों के प्यालों से पीता रहूँ उसके चेहरे का नूर

इस ज़माने से छुपकर...
इस ज़माने से छुपकर, पूरी कर लूँ मैं हसरत
है तुझे भी इजाज़त...



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Sayeed Quadri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link