Mera Dil Bhi Kitna Pagal Hai (feat. Shaheer Sheikh)

ਰੱਬ ਰੁੱਸਿਆ ਤੇ ਗ਼ਮ ਨਹਿਯੋ ਕਰਨਾ
ਰੁੱਸ ਨਾ ਜਾਵੀ ਯਾਰ ਮੇਰਾ
ਜਗ ਛੁੱਟਿਆ ਤੇ ਗ਼ਮ ਨਹਿਯੋ ਕਰਨਾ
ਛੁਟ ਨਾ ਜਾਵੀ ਯਾਰ ਮੇਰਾ

जैसे ज़रूरी रब दी इबादत
वैसे ज़रूरी यार मेरा
वैसे ज़रूरी यार मेरा

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, मेरे साजन

नाम हथेली पर तेरा हम लिख कर चूमा करते हैं
लत है लगी इस दिल को तेरी, तेरे इश्क़ में झूमा करते हैं
चाहूँ यही बस हर-पल, हरदम ਕਰਦੀ ਰਵਾ दीदार तेरा

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है
पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, मेरे साजन

कैसे बताएँ? कैसे जताएँ कि तुझको हम कितना चाहें?
बोल ना पाएँ, लिख भी ना पाएँ, दिल अपना तुझे कैसे दिखाएँ?
याद तुझे करते हैं बस हम और नहीं कुछ याद रहा

मेरा दिल भी कितना पागल है
ये प्यार तो तुमसे करता है

पर सामने जब तुम आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन
साजन, साजन, साजन, साजन
साजन, साजन, मेरे साजन
ओ, मेरे साजन, ओ, मेरे साजन



Credits
Writer(s): Nadeem Shravan, Sameer Anjaan, Badash
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link