Kedara (Original)

केदारा, केदारा

हे, नीलकंठ ओमकारा, तेरा नाम बड़ा है प्यारा
हे, नीलकंठ ओमकारा, तेरा नाम बड़ा है प्यारा
तू नील गगन उजियारा, है सब देवों से न्यारा

घट-घट भीतर एक रटन है
घट-घट भीतर एक रटन है
होंठों से उच्चारा

केदारा, केदारा
केदारा, केदारा
केदारा, केदारा

हो, चल ना सके बिन तेरे कोई, पाए कैसे किनारा?
बीच भँवर में डोले नैया, माँझी तू ही हमारा
चल ना सके बिन तेरे कोई, पाए कैसे किनारा?
बीच भँवर में डोले नैया, माँझी तू ही हमारा

बन पतवार पार जो लगाए
बन पतवार पार जो लगाए
साँचा एक सहारा

केदारा, केदारा
केदारा, केदारा

राहें दुर्गम, घोर अँधेरा, दिखे ना कहीं उजाला
शिव कैलाशी दया करो, छोड़ो ना बेहाला
राहें दुर्गम, घोर अँधेरा, दिखे ना कहीं उजाला
शिव कैलाशी दया करो, छोड़ो ना बेहाला

दयानिधान है मेरा भोला
दयानिधान है मेरा भोला
जग का पालनहारा

केदारा, केदारा
केदारा, केदारा

हे, नीलकंठ ओमकारा, तेरा नाम बड़ा है प्यारा
तू नील गगन उजियारा, है सब देवों से न्यारा

घट-घट भीतर एक रटन है
घट-घट भीतर एक रटन है
होंठों से उच्चारा

केदारा, केदारा
केदारा, केदारा
केदारा, केदारा



Credits
Writer(s): Harsh Vyas
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link