Gurudev Daya Karke

पापी हूँ या कपटी हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ
पापी हूँ या कपटी हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ

नहीं नाथ भुलाना मुझे इस जग में अकेला हूँ

नित्त माला जपूँ तेरी
नहीं दिल से भुला देना
नित्त माला जपूँ तेरी
नहीं दिल से भुला देना

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना

करूणानिधि नाम तेरा
करुणा दिखलाओ तुम
करूणानिधि नाम तेरा
करुणा दिखलाओ तुम

सोये हुए भाग्यो को (सोये हुए भाग्यो को)
हे नाथ जगाओ तुम (हे नाथ जगाओ तुम)
मेरी नाव भवर डोले इसे पार लगा देना
मेरी नाव भवर डोले इसे पार लगा देना

गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना



Credits
Writer(s): Pareek Brothers
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link