Alfaaz Adhure

ये दर्द भरी राते
तेरी ऐसी मुलाकाते
मुझे हरदम सताते
मेरी नींदों को मिटाते

था मेरा ये कुसूर
देख तेरी आंखों का ये नूर
जेसी किमती कोहिनूर
ना रह पाया तुझसे दूर

देखता सुभा-शाम बस तेरी इन आंखों में
जादू सा लगता मुझको तेरी हर बातो में
कुछ अपना सा लगा था मुझको तेरी इन बहों में
सिर्फ प्यार नजर आता मुझको तेरी इन फरियादो में

बेवकूफ था ये दिल, जो बस तुझे देख संभालता था
लालची था ये दिल तुझे किसी और के साथ देख जलता था
भोला था ये दिल जो सच और झूठ ना समजता था
मजबुर था ये दिल तेरे हर झूट पे फिसलता था

दिल पे मेरे इस तेरा नाम ये छप चूका था
झूट को सच मानकर मेरा दिल ये थक चूका था
जाते जाते तू मेरी जिंदगी बदल गई
कांच का जो दिल था मेरा पत्थर बन चुका था

ज़खमो के मेरे एक तू ही जिम्मेदार थी
मेरे लव स्टोरी की एक तू नकली किरदार थी
बेवकुफ था ये दिल, तुझे समाज ना पाया
मेरे टूटे दिल की एक तू ही गुंहेगार थी

साथ में जो चलते, क्यू हुए अलग रास्ते
जान भी में देता, तेरे लिए हस्ते हस्ते
कोषिश की थी पूरी, पर भुला नहीं पाया तुझको
में खुद को भूल गया तुझको याद रखते रखते

उन दो पालो की यादें हिस्सो में बिखर गई है
बातों में तेरी फसकर मेरी रूह भी जल रही है
याद करके तुझको अब जीना नहीं चाहता
अब मर ही चूका हू, बस सांसे चल रही है

सच कह रहा हूं, तेरी याद बहुत आती है
आकर मेरे दिल में मेरे ज़ख्मो को जलाती है
सोचता था कभी तुझको माफ़ भी में करदु
पर मेरे चिंखो की आवाज, मुझे मेरी खामोशी सुनाती है

देखे थे सपने मैने वो सारे अब टूट गए
की क्या गलती मैने मेरे जसबात मुझसे रूठ गए
किया था प्यार मैने क्या यही मेरी गलती थी
प्यार में मुस्कुराते दो पल क्या वो भी सारे झूठे थे

छोड दिया है मैंने अब मौत से भी डरना
जान में अपनी देदु, पर प्यार में नहीं है मरना
इस कदर भरोसा टोडा तूने हसीना
की भूल गया अब में, खुद पे भरोसा करना



Credits
Writer(s): Atharva Barge
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link