Chehre Title Track - Reprise

उम्र की रफ़्तार, वक़्त की मार सहेंगे चेहरे
उम्र की रफ़्तार, वक़्त की मार सहेंगे चेहरे
जिस्म चले जाएँगे, पर ज़िंदा रहेंगे चेहरे

खोए हुए सपनों में, बंधे हुए अपनों में
जाने-पहचाने से, कुछ अनजाने से
प्यार में अपनाते हुए, गुनाह को छुपाते हुए
सफ़र करते सदियों का, बहाव जैसे नदियों का

दौलत की आग में जले-जले से
ग़रीबी की राख़ में बुझे-बुझे से चेहरे, चेहरे, चेहरे
चेहरे, चेहरे, चेहरे

जिस्म चले जाएँगे, पर ज़िंदा रहेंगे चेहरे



Credits
Writer(s): Vishal, Shekhar, Rumy Jafry
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link