Hum Hindustani

सारे विश्व में संकट मंडरा रहा है
ऐसे वक़्त में, आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है

ना हारे थे, ना हारे हैं, एक-दूजे के सहारे हैं
हम हिंदुस्तानी आसमाँ के वो सितारे हैं
जो फिर से जगमगाएँगे, फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना

पल दो पल की ये तो है परेशानी
ना हो तू उदास, ਬੰਦਿਆ

ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना
ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना

ये लम्हा जल्द गुज़र जाएगा, दर्द भरा दिन ढल जाएगा
ख़ुशियों का सवेरा आएगा
गलियों में रौनक लाएगा, घर में फिर बरकत लाएगा
ख़ुशियों का सवेरा आएगा

फिर खुल के साँस लेगा हिंदुस्तान
देख लेना

ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना
ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना
ये लम्हें बीत जाएँगे, देख लेना

फ़ासले भी मिट जाएँगे, बिख़रे दिल सिमट जाएँगे
पहले जैसे लम्हें आएँगे
हौसले भी गूँज उठेंगे, बंद दरवाज़े खुल जाएँगे
पहले जैसे लम्हें आएँगे (आएँगे)

फिर फूल सा खिल उठेगा हिंदुस्तान
देख लेना

ना हारे थे, ना हारे हैं, एक-दूजे के सहारे हैं
हम हिंदुस्तानी आसमाँ के वो सितारे हैं
जो फिर से जगमगाएँगे, फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना

पल दो पल की ये तो है परेशानी
ना हो तू उदास, ਬੰਦਿਆ

ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना
ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे
इस लम्हें को हराएँगे, देख लेना
ये लम्हें बीत जाएँगे, हम फिर से मुस्कुराएँगे

आज पूरा भारत ये कहना चाह रहा है (इस लम्हे को हराएँगे)
देख लेना



Credits
Writer(s): Dilshaad Shabbir Shaikh, Kashish Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link