The Neta Diss

साहब! आप कौन साहब?
हा! नेता हूं नेता ।
पर साहब मैं तो आम इंसान हूं,
ये नेता क्या होता है?
हा! नेता!
अबे! आम इंसान है,
ऐसे ही पागल है,
और पागल हो जाएगा,
क्या करेगा सुन के!
अरे साहब बोलो ना!
सुनेगा! चल सुन फिर ।

election का नाम सुना है?
ठीक उससे पहले ही आता हूं ।
मुंह में cigarette दबाता हूं ।
साथ में गुटखा चबाता हूं।
बड़ी सी गाड़ी में आ के!
रस्ते पे फोटो खींचाता हूं ।
गले पे माला लगाता हूं ।
speaker पर music चलाता हूं ।
public का नाम सुना है?
उसको मैं मामू बनाता हूं ।
झूठी मैं कसमें खिलाता हूं ।
लंबे मैं भाषण सुनाता हूं ।
गड्ढे भरने के बहाने!
हर बार का vote मैं पाता हूं ।
दिल में उम्मीदें जगाता हूं ।
सड़के मैं घंटा बनाता हूं ।
काला धन सुना है?
पेटी में भर के मैं रखता हूं ।
जहां से मिले लपकता हूं ।
उसी के लिए तड़पता हूं ।
public का पैसा उड़ा के!
खुद के मैं बंगले बनाता हूं ।
25 मैं धंधे चलाता हूं ।
100 टका सोने की chain बनाता हूं ।
तेरे जैसे ये सब!
इनकी गरीबी की मैं ही वजह हूं ।
जिंदगी की मैं इनकी सजा हूं ।
करता मैं इनको हमेशा खफा हूं ।
पर ये भोले लोग!
मुझको ही अपना ये hero समझते हैं ।
मिलने को मुझसे तड़पते हैं ।
मुझको जिताने की पूजा भी करते हैं ।

अरे साहब! कितना कुछ करते हैं आप!
अबे!यह तो सिर्फ trailer था ।
पता है? एक सांस में rap भी सुनाता हूं ।
क्या? एक सांस में rap!
क्यों विश्वास नहीं हो रहा?
सुनेगा क्या? बोल सुनेगा? चल सुन!

गरीबों को मैं अपने जूतों पे रखता हूं ।
पैसा मैं उनका commission में चखता हूं ।
काम के लायक जो उनको भगाता हूं ।
खुद के लोगों को मैं वही लगाता हूं ।
खा-पी के बस अपनी तोंद फुलाता हूं ।
रास्ते पे दिन भर मैं दंगे कराता हूं ।
चुपके से 2 number धंधे चलाता हूं ।
शनिवार रात को गांजा पिलाता हूं ।
सट्टा लगाता हूं,पैसा उड़ाता हूं,
गुंडे दिखाता हूं,गोली चलाता हूं,
दारु पिलाता हूं,मस्ती कराता हूं,
रात को mood बने लड़की घुमाता हूं ।
दिल का बुरा नहीं आदमी मैं अच्छा हूं ।
दिखने में भोला पर वादों में कच्चा हूं ।
जिगर से तगड़ा पर दिमाग से बच्चा हूं ।
खुद का हो फायदा तो हमेशा से अच्छा हूं ।

हू! बस! और दम बाकी नहीं है बे!
जितना सुनेगा उतना ही कम है ।
पता है! बहुत power है । बहुत पैसा है ।
resources भी है, reach भी है ।
चाहे तो बहुत कुछ अच्छा कर सकता हूं ।
पूरे देश को सुधार सकता हूं ।
पर नहीं करूंगा, हा! फितरत है मेरी!



Credits
Writer(s): Dhritiman Mandal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link