Saawariya

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें
आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें

श्याम रंग की प्यासी अखियाँ
श्याम रंग की प्यासी अखियाँ
तरसत, तरसत, तरसत जाए

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें

तुम्हरी गउएँ कुछ ना खाएँ
"श्याम-श्याम" की रट हैं लगाएँ
कहती हैं, "कान्हा को बुलाओ
कान्हा के संग वन को जाएँ"

भीगी-भीगी उनकी अखियाँ
भीगी-भीगी उनकी अखियाँ
बरसत, बरसत, बरसात जाए

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें

तुम्हरी मुरलिया राग ना छेड़े
धीमे-धीमे बेसुर बोलें
कहती है, "कान्हा को बुलाओ
कान्हा के मुख सुर हैं मेरे"

सारे सुर मुरली के मोहन
सारे सुर मुरली के मोहन
बहकत, बहकत, बहकत जाएँ

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें
आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें

तुम तो साँवरिया सब के प्यारे
सब ने तुमपे दिल हैं हारे
सब की एक अरज है, मोहन
दर्शन हों इक बार तुम्हारे

तुमको पा लूँ, तो ये जीवन
तुमको पा लूँ, तो ये जीवन
महकत, महकत, महकत जाए

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें

श्याम रंग की प्यासी अखियाँ
श्याम रंग की प्यासी अखियाँ
तरसत, तरसत, तरसत जाए

आन बसो मेरे मन में, साँवरिया
नैन तिहारी राह निहारें



Credits
Writer(s): Umesh Giri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link