Teri Aankhon Mein (From "Thalaivii")

तेरी आँखों में क्या है?
मेरी आँखों में है सपना
तेरे सपने में आए कौन?
मेरे सपने में है अपना
अपना है जो क्या मैं हूँ वो?
ना जी, ना, तू नहीं

सोचो कभी थोड़ा मेरे बारे
तेरी तरह पीछे कई बेचारे
औरों सा मैं बिल्कुल नहीं, यारा
जानूँ तुम्हें सारे का मैं सारा

ऐसा भला करती हो क्यूँ?
मैंने तेरा ही तो होना है
ख़ाली अभी दिल पे मेरे
देखो कोई भी ना कोना है
पलकों पे ही रख लो कहीं
ना जी, ना, तू नहीं

ले लो क़सम चाहे मेरी जाँ की
रहना मेरे, मैंने अगर हाँ की
तेरे सिवा मैं ना कहीं जाऊँ
बोलो तो क्या दिल में तेरे आऊँ?

दिल ये मेरा घर है तेरा
जैसे चाहो वैसे आ जाओ
आओ ज़रा, आ के मुझे
अपनी बाँहों में तुम ले जाओ
पहले कहो मैं ही हूँ वो
हाँ जी, हाँ, तुम हो वही



Credits
Writer(s): Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Irshad Kamil, Aloysuis Peter Mendonsa
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link