Teacher (My First Rap)

teacher - teacher शब्द है ये एक,
पर इसमें छिपे होते हैं emotions अनेक ।
इनकी तरफ एक बार ठीक से तो देख,
shut your mouth जो भी कहते इनको fake ।
future हमारा होता है इनके हाथ में,
रब की दुआएं भी होती हैं इनके साथ में ।
तो एक बार देखो खुद ही अपने आप में,
छू सकते हैं तारों को जब टीचर होता साथ में ।
घर का काम छोड़ हमारा future बनाते हैं,
मेहनत की ये राह हमें देखना सिखाते हैं ।
कभी-कभी हम कुछ ज्यादा बोल जाते हैं,
पर इनकी मार का फल बाद में ही पाते हैं ।

वैसे तो teacher होते हैं मां का रूप,
पी जाते हमारा गम जैसे कोई soup ।
कितना करते हैं वो sacrifice,
गर्मी में भी देते ठंडक जैसे ठंडी ice ।
थोड़ी गलती होने पर भी वो कह देते nice,
to make us all clever and wise ।
कुछ भी समझाते once, twice and thrice,
एक ही question में देते बहुत सारी choice ।
jokes crack कर हमें वो करते rejoice,
they say, to get success you have to revise,
hardwork is our only advice,
ताकी future में तुम raise कर सको अपनी voice ।

sinθ cosθ सब रटवाते हैं,
छोटी मोटी नखरे सब चट कर जाते हैं ।
हमारी जीत में ही अपनी जीत देख लेते हैं,
सफलता की एक सीढ़ी साथ छोड़ देते हैं ।
v² - u² = 2 a s,
Teacher के साथ कभी करो ना बैहस ।
कविता की लाइनों को ध्यान से पढ़ना,
invigilator संघ बाद में ना भिड़ना ।
RTC's को ना करना ignore,
वरना करना पड़ेगा यही class once more ।
history के date सारे कर लेना याद,
exam में बैठ के ना करना फरियाद ।

teacher - teacher शब्द है ये एक,
पर इसमें छिपे होते हैं emotions अनेक ।
इनकी तरफ एक बार ठीक से तो देख,
shut your mouth जो भी कहते इनको fake!
shut your mouth जो भी कहते इनको fake!
shut your mouth जो भी कहते इनको fake!
shut your mouth जो भी कहते इनको fake!

ठंडी - गर्मी - बारिश नहीं देखते कोई weather,
कभी-कभी घर छूट जाते इनके sweater ।
बीमार होते हुए भी हम को पढ़ाते हैं,
अपनी सेहत हमारी future संघ छोड़ जाते हैं ।
teacher नहीं करते किसी में भेदभाव,
रखें ईश्वर की देन और अल्लाह के ख्वाब ।
पैसे कमाने के ना देखते हैं सपने,
बस सोंचते हैं कैसे बच्चे बड़े होंगे अपने ।
teacher - teacher शब्द है ये एक
पर emotions अनेक,
इसमें छिपे होते हैं devotions अनेक,
इनकी बात एक बार मान के तो देख,
सफलता को लेगा अपने कदमों में समेट!
सफलता को लेगा अपने कदमों में समेट!
सफलता को लेगा अपने कदमों में समेट!

तो सारे मेरे भाई और सारे मेरे यार,
आज से दो टीचरों को इतना प्यार,
उनके विचार करो ऐसे इजहार,
के उसके सामने झुक जाए सारा संसार!
के उसके सामने झुक जाए सारा संसार!
के उसके सामने झुक जाए सारा संसार!
HAPPY TEACHERS' DAY



Credits
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link