Yashomati Maiya

मैया यशोदा ढूँढे चारों ओर
"कहाँ है नटखट नंद किशोर?"
यशोमति मैया ढूँढे चारों ओर
"कहाँ है नटखट नंद किशोर?"

माखन चुराए प्यार से चोर
मुरली बजाई के करे वो विभोर
बृज के लाला, माखनचोर
जग के स्वामी, बाँधे कैसी डोर

तुम से ही शाम ढले, तुम्हीं से हो भोर
तड़पा के मैया को करता है शोर
गोपियों को चुपके से कान्हा सताए
मैया से कह दो तो ये मुस्काए

सुर जब साधे है, नाचे है मोर
गिरधर, गोपाल, नंद किशोर

मैया यशोदा ढूँढे चारों ओर
"कहाँ है नटखट नंद किशोर?"

माखन, मिसरी से जी ललचाए
लल्ला को मैया बाँध ना पाए
सुख-दुख बिसरा दे, खींचे अपनी ओर
ऐसो है कान्हा, नंद किशोर

बृज का है लाला, नन्हा चितचोर
जग के स्वामी बाँधे कैसी डोर

माखन चुराए प्यार से चोर
मुरली बजाई के करे वो विभोर

मैया यशोदा ढूँढे चारों ओर
"कहाँ है नटखट नंद किशोर?"
बृज के स्वामी बाँधे कैसी डोर
गिरधर, गोपाल, नंद किशोर

जग के स्वामी बाँधे कैसी डोर
"कहाँ है नटखट नंद किशोर?"



Credits
Writer(s): Asit Desai, Matani Hemant
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link