For My People

मेरा music मेरे लोगों के लिए है (ये rappers हैं, bro)
मेरे लोगों को पता है मेरा नाम क्या है (ये rappers हैं, bro)

For my people
ये music अब सुकून, ये music में जुनून
हम सब में कहीं-ना-कहीं छुपी ख़ूबियाँ ज़रूर
हम हो गए मशहूर, जब से चुन लिया फ़ितूर

भागना छोड़ मत, नज़रें ऊपर रखना सीख
दस को bump करा, vibe ख़ुद ले लेगी streets
उमर उनपे लागू नहीं होती, जो देखें dreams
अपने सपनों से मैं करता हूँ अब पूरी needs (brrr)

छोटे, कुछ तो सीख, मेरे लिबास में दो शख़्स छिपे हैं
हमें कला और घमंड दोनो संग मिले हैं
मेरा karma मुझसे बातें करना चाहे आईना
कहे, "तेरे अंदर लाखों गुनहगार छुपे हैं"

इनके फीके चेहरे सारी चीज़ें बयाँ करें
मैं दुआ करूँ, मेरे हिस्से में बस वफ़ा रहे
ये बोले, image मेरी बुरी जैसे Pablo
"मैं कहना हाँ जी, जो उखाड़ना उखाड़ लो"

रातों में गेड़ियाँ मैं मारूँ नहीं
जब studio में गाने लिखूँ, क्या हो रहा है दुनिया में, ये, लौड़ा, जानूँ नहीं
मैं अपने में मगन, मैं loyal अपने वाली से
मैं दुनिया की ये ३६ चोदें पालूँ नहीं

मैं मुश्किलों को टालूँ नहीं, अब मुश्किल कम
हर दिन इतना hustle करके जीना बन गई आदत अब
कलम देती राहत अब
दुनिया माँ से मेरी कर रही शिकायत अब

"बेटा तेरा दिखे बैनरों पे, बैनरों पे
बड़े-बड़े चैनलों पे, चैनलों पे
बड़ी-बड़ी गाड़ियों में, पार्टियों में"
माँ को दिखूँ तालियों में, तालियों में

अब शीशे नीचे, copy अंदर, खुल्ले autograph (sh)
दरवाज़ा खुला, Bella बहार आता, photograph (yeah, yeah, yeah)
सब देखें, Bella कड़क रखता अपना monograph
Bella shine करे, लगता चलता-फिरता hologram, damn

ये rappers penguin, इनमें GOAT कोई नहीं (brr)
इनकी knowledge इतनी corrupt, इनका दोष कोई नहीं (straight up)
इतना hate, ये सब lava बनना चाहते हैं
अँधे लोग vision भारी रखना चाहते हैं

मैं नशे इतने करूँ, कितनी बीटें फाड़ी, याद नहीं है
ये studio में बैठे beat की उतारे आरती
हम चप्पलों में stage पूरा नाप देते हैं
ये बस बात सुनके, glass पानी माँग लेते हैं

अपना सगा कौन? मैंने नकली रिश्ते बहुत देखे
जिनके कपड़े साफ़, डसे वही सबसे पहले
हज़ारों आँखों के हज़ारों ग़म
देख, भुलाने के लिए मैं पीता rum (थोड़ी-थोड़ी)

नज़रें मिला पाना हमसे मुश्किल पड़ेगा
जब Bella पहला आदमी, जो उड़ने लगेगा
जब Bella हर एक जान को inspire करेगा
जब ये लड़का इनमें अपने जैसी fire भरेगा

सोना छोड़, अब मैं सोना सिर्फ पहनता हूँ, bro
मैं बस loyal रहता हूँ कला से, और फैलता हूँ, bro
कुत्ते भागे जब जंगल में, cheetah टहलता है, bro
यहाँ पे game सारा बुद्धि और ईमान का है, bro

मेरे लोगों को मैं जैसा भी हूँ, ठीक लगता हूँ
क्यूँकि अपने चाहने वालों को मैं heal करता हूँ
मुझसे पहले भिड़ने वाली; ऐसी team रखता हूँ
हर दिन ख़ुद से competition, ख़ुद को beat करता हूँ

ज़ेहन में हर एक दिन आवाज़ कहती
"तेरे अंदर के इंसान को पहचान", मैं भी
उसकी सुनूँ तो एक खाई और कुआँ दिखता है
Bella गिर जा इसमें, गिरके उठने वाला टिकता है

ये सब चले मेरे मन में
जो चले गए, उन्हें देता fuck नहीं
पर यादें मेरी आँखें करे नम, yeah
Bella ख़ुश नहीं है ख़ुद से पर ख़ुशी मेरे आसपास रहती नहीं है कम, हाँ

मुझे छोड़ो मेरे हाल पे
मैं जैसा भी हूँ ठीक हूँ
मैं जैसा भी हूँ ठीक हूँ
मैं जैसा भी हूँ ठीक हूँ



Credits
Writer(s): Deepak Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link