Qurbaan

जन्नत सा लगता मुझको अब ये जहाँ है
जब से तू तोहफ़ा मुझको रब से मिला
मैं मोहब्बत कहूँ या इबादत इसे?
अब सुकूँ मेरे दिल को तुझी से मिले

साँसों से तेरी खुशबू सी आई है
ज़ुल्फ़ों ने तेरी नींदें चुराई हैं
मुझको बनाया ऐसे दीवाना
कि मैं देता हूँ तेरी ही सदा

मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है
मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है

बनती-सँवरती जो बादलों में
ऐसी कहानी तेरी-मेरी है

हाँ, बनती-सँवरती जो बादलों में
ऐसी कहानी तेरी-मेरी है
ऐसा मुक़म्मल इश्क़ लगे है
जैसे है राज़ी ख़ुदा

मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है
मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है
मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है

तेरी पनाहें 'गर मिल गईं
तो तेरी इबादत करने लगेंगे

हाँ, तेरी पनाहें 'गर मिल गईं
तो तेरी इबादत करने लगेंगे
तुझको ही माँगा हर पल दुआ में
अब तो क़ुबूल फ़रमा

मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है
मैं क़ुर्बां, मैं क़ुर्बां, तेरी एक झलक पे मैं क़ुर्बां रे
मेरा क़लमा, मेरा क़लमा तेरे नाम से शुरू होता है



Credits
Writer(s): Vaibhav Saxena, Ashok Mastie, Kumar Vinod, Apoorv Trippy, Vaibhav Saxena
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link