Sun Le Zara

मुझे पता है, क्या दिल में तेरे
जाने है तू भी, क्या दिल में मेरे
मुझे पता है, क्या दिल में तेरे
जाने है तू भी, क्या दिल में मेरे

फिर भी जो बातें तुमसे कहनी हैं
सामने कह ना पाया तेरे, ओ

सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा

मैं हूँ तेरा पागल दीवाना
तू है तो मैं हूँ, पिया
याद तू ही तू, मैंने माना
कुछ ना तेरे सिवा

पागल दीवाना हूँ, तेरा दीवाना हूँ
तू है तो मैं हूँ, मैं हूँ, पिया, ओ

सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा

टूटा है दिल मेरा इक दफ़ा पहले भी
जीना भूली, मेरे ज़ख़्म हैं ऐसे भी
मेरी रगों में बस तू ही बह रहा
तकलीफ़ तेरी, है दर्द मेरा

रोता है दिल मेरा, आँखें मेरी भी नम हैं
चाहूँ लगाना सीने से तुझे, ओ

सुन ले ज़रा, दिल की मेरे सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की मेरे सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा
सुन ले ज़रा, दिल की कभी सुन ज़रा



Credits
Writer(s): Sonal Pradhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link