Yun Zindagi Ki Raah Mein

जिंदगी की राह में टकरा गया कोई यूं
जिंदगी की राह में
इक रोशनी अंधेरे में बिखरा गया कोई यूं
जिंदगी की राह में

वो हादसा वो पहली मुलाकात क्या कहूं
वो कहर वो गजब वो जवा मुझको याद है
वो उसकी बेरुखी की अदा मुझको याद है
मिटता नहीं है ज़ेहन से यूं छा गया कोई यूं
जिंदगी की राह में टकरा गया कोई यूं
जिंदगी की राह में

पहले वो मुझको देखकर बरहम सी हो गई
पहले वो मुझको देखकर बरहम सी हो गई
फिर अपने ही हसीन खयालों में खो गई
बेचारगी पे मेरी उसे रेहम आगया
शायद मेरे तड़पने का अंदाज़ भा गया
सासों से भी करीब मेरे आगया कोई यूं
जिंदगी की राह में टकरा गया कोई यूं
जिंदगी की राह में

इक रोशनी अंधेरे में बिखरा गया कोई यूं



Credits
Writer(s): Masroor Anwar, Nisar Bazmi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link