Wapis Tu Aaja

छोड़ के जाने की थी क्या जल्दी?
मैं सहमा हुआ हूँ, मैं रूठ गया हूँ
पर यह तो बता दे खुदा
की थी मेरी क्या गलती?

वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)
वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)

मैं सहमा हुआ था, मैं टूट गया था
अंदर से खुद को मैं कैसे सम्भालु
घुट-घुट के जीना और सहना सकूं में
यादें तेरी सताने लगी
क्या पता किस दिन कोई पीछे से आए
और बात कुछ ऐसी बताएं

जिसे सुनकर दिल को मिले चैन
और काश यह कभी
सच हो सके, बस!

वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)
वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)

मैं सहमा हुआ था (मैं सहमा हुआ था)
मैं टूट गया था (मैं टूट गया था)
अंदर से खुद को मैं कैसे सम्भालु
घुट-घुट के जीना और सहना सकूं में
यादें तेरी सताने लगी

वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)
वापस तू आजा (आजा)
आजा रे वापस तू (वापस तू)
वापस तू आजा
आजा रे वापस तू



Credits
Writer(s): Akd Style
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link