Mewar Padharo Sa

Music Arvind Singh

मेवाड़ पधारो सा
खम्मा-घणी आप सब ने-होकम
हुणो सा

मेवाड़ी नाम है काफ़ी
मुछा पे ताव दे राखी
सर पे है बांधे साफो
पाव में मोचड़िया

घर घर मे रेवे lion
मोटा रो राखै है मान
काना में पहने बाली
बोले जू कोयला

Yeh
मेवाड़ माणो गुरुर अभीमान है
मुखरे ना कद़ी अटा री जीबान है
अठै खेले टाबर गिल्ली डंडा गळीयां में
खावे लाडू बाटी देसी थळियां में

गाया-गोबर-गाड़ा माणौ style है
खाणो पीणो तगड़ो बक बक नी silent
खम्मा-घणी-होकम केवा मा सब ने
जय एकलिंग नाथ माणौ शीर थारे चरणें

इतिहास में नाम आणा रो
स्वाभिमान है सब उ प्यारो
कटिया था मस्तक रण में
पर ना झुकिया शीश

मिट्टी रो माण बचावणं
खादी थी घास री रोटीयां
भक्ति में मीरा जैसो
दुजो थो कौण

जगदीश मंदिर री गळियां न
गणगौर घाट पे गुमवा रो
मज़ो अलग ही है
मीठा पाणी री या सब उ
बड़ी झील जयसमंद एशिया
में सुंदर और एक ही है

घाटीया गणी चौड़ा है रास्ता
उचा गणा पर्वत रेइ जाओ ताकता
वेगी सुबहा उठ़ जा ज़रा
मेवाड़ री धरती है
Best in the world

मेवाड़
पधारो सा



Credits
Writer(s): Arvind Singh Chouhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link