Azaad

बातों से ना तू डरना
दिल में जो है वही करना
अकेले निकल जाए कभी
तो मंज़िल से जाकर के मिलना

आँखों में लेकर सपने हज़ार
दिल में जुनूँ और हिम्मत के साथ

हो जा आज़ाद, इतनी सी बात
हो जा आज़ाद (हो जा आज़ाद)
इतनी सी बात (इतनी सी बात)

चाँद-सितारे और ये रात रहेंगे तेरे ही साथ
जब तक है हाथों में तेरा ही हाथ, चलती रहे अपनी बात
उलझें वक़्त से लेकर कुछ पल उधार
थम जा ज़रा, ऐ ज़िंदगी, सुन ले ना, यार

आँखों में लेकर सपने हज़ार
दिल में जुनूँ और हिम्मत के साथ

हो जा आज़ाद, इतनी सी बात
हो जा आज़ाद (हो जा आज़ाद)
इतनी सी बात (इतनी सी बात)

हो जा आज़ाद, इतनी सी बात
हो जा आज़ाद (हो जा आज़ाद)
इतनी सी बात (इतनी सी बात)



Credits
Writer(s): Shashi Bhushan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link