Bholenath Tera Sath

भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
चले हाथ में त्रिशूल धरके, काँधे डमरू लटके
तुम भोले को मनाने घर से अरमानों को धरके

हो, भोले बाबा, तूने भेश ये कैसा है बनाया
हो, भोले बाबा, मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना

भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
अजी, दुनिया की क्या बात, जिसने दिया कभी ना साथ
अजी, दुनिया की क्या बात, जिसने दिया कभी ना साथ
एक तू ही तो है, भोले, जिसने छोड़ा कभी ना हाथ

हो, भोले बाबा, तेरे नाम का दीवाना जग सारा
हो, भोले बाबा, मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना

भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
भोलेनाथ, तेरा साथ
अजी, डरने की क्या बात, जब, भोले, तेरा साथ
अजी, डरने की क्या बात, जब, भोले, तेरा साथ
जब तूने पकड़ा हाथ, तो डरने की क्या बाता

हो, भोले बाबा, तुझे पा लिया तो पाया जग सारा
हो, भोले बाबा, मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना
हो, भोले बाबा, तूने भेश ये कैसा है बनाया
हो, भोले बाबा, तेरे नाम का दीवाना जग सारा

हो, भोले बाबा, तुझे पा लिया तो पाया जग सारा (भोलेनाथ, तेरा साथ, भोलेनाथ, तेरा साथ)
हो, भोले बाबा, मैं तो बन गया हूँ तेरा ही दीवाना (भोलेनाथ, तेरा साथ, भोलेनाथ, तेरा साथ)



Credits
Writer(s): Akash Dew, Jeetu Sharma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link