Mureedan

कल थे मेरे, अब क्यूँ नहीं?
इतने बुरे हम थे नहीं
तूने देखा ना मुड़ के मुझे
मैं तो रुका हूँ अब तक वहीं

होके अब जुदा जाऊँ बता कहाँ
आती नज़र नहीं अब मुझे ये राहें यहाँ से

तेरे बिना भीगे-भीगे हैं नैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना जागी-सोई ना रैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना भीगे-भीगे हैं नैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना जागी-सोई ना रैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ

हो, जो प्यार गया तू जगा के
उस प्यार का दरिया जा के दर्दों के समंदर में मिला
जो यार चले थे पाने
उस यार को चाँद बता के ख़ुद ने तय कर दी दूरियाँ

तू है आसमाँ, मैं हूँ रास्ता
होके भी साथ दोनों कभी मिल ही ना पाए

तेरे बिना भीगे-भीगे हैं नैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना जागी-सोई ना रैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ

हो, जिस नाम पे जान लुटाते
उस नाम का ख़्वाब सजा के मैंने तोड़ दिया हाथों से
जिस याद की शाम सजाते
उस याद को याद बना के मैंने बहा दिया आँखों से

फ़िर भी जाने क्यूँ, दिल को दुखाने क्यूँ
साँसें तेरी लिए आ रही क्यूँ मेरी हवाएँ

तेरे बिना भीगे-भीगे हैं नैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना जागी-सोई ना रैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना भीगे-भीगे हैं नैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ
तेरे बिना जागी-सोई ना रैना, ਵੇ ਮੁਰੀਦਾਂ



Credits
Writer(s): Kunaal Vermaa, Anurag Saikia
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link