Dil Tod Ke Remix

(दिल तोड़ के, तोड़ के, तोड़ के)
(ओ, दिल तोड़ के, तोड़ के, तोड़ के)

तुम दे रही हो दिल में किसी और को जगह
लेकिन कोई ना चाहेगा तुमको मेरी तरह
क्या है क़ुसूर मेरा? जो दिल से उतर गया
मुड़ के भी ना देखा मुझे तुमने एक दफ़ा

जैसे गई हो, ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
जैसे गई हो, जाता है क्या कोई ऐसे छोड़ के?

दिल तोड़ के...
हो, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, फेर लो मुझसे आज निगाहें
क़दर मेरे बाद करोगी

ओ, दिल तोड़ के...

दिल तोड़ के...
हो, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, फेर लो मुझसे आज निगाहें
क़दर मेरे बाद करोगी

ओ, दिल तोड़ के...

Hmm, वो तुम ही तो थी
जो बार-बार आ के लगती थी गले मेरे
(लगती थी गले मेरे)

वो तुम ही तो थी
जो बार-बार आ के लगती थी गले मेरे
वो भी तुम ही थी
हर रोज़ साथ जिसके दिन-रात ढले मेरे

कहाँ गई तुम? ओ-ओ, ओ-ओ-ओ
कहाँ गई तुम दर्द से मेरा रिश्ता जोड़ के?

दिल तोड़ के...
हो, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, फेर लो मुझसे आज निगाहें
क़दर मेरे बाद करोगी

ओ, दिल तोड़ के...

दिल तोड़ के...
हो, दिल तोड़ के हँसती हो मेरा
वफ़ाएँ मेरी याद करोगी
ओ, फेर लो मुझसे आज निगाहें
क़दर मेरे बाद करोगी

ओ, दिल तोड़ के...

(दिल तोड़ के, तोड़ के, तोड़ के)
(हो, दिल तोड़ के, तोड़ के, तोड़ के)



Credits
Writer(s): Manoj Muntashir Shukla, Rochak Kohli
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link