Aisi Hoti Hai Maa Ye

जैसे धूप में घटाए जैसे ठंडी हवाए
ऐसी होती है माँ ऐ लेले माँ की दुआऐ
माँ के कदमो में बंदे चारों धाम देखले
यही राम जी मिलेंगे यही श्याम देखले
यही राम जी मिलेंगे यही श्याम देखले
माँ तो सबसे बड़ी है माँ तो रब से बड़ी है
सारी जन्नत वही है तेरी माँ जहाँ खड़ी है
सेवा करके तू माँ की (माँ)
सेवा करके तू माँ की

सेवा करके तू माँ की सुबहों शाम देखले
यही राम जी मिलेंगे यही शाम देखले



Credits
Writer(s): Pareek Brothers
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link