Tum Jo Aaye (Lofi)

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई
इश्क़ मज़हब, इश्क़ मेरी ज़ात बन गई

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई

सपने तेरी चाहतों के...
सपने तेरी चाहतों के देखती हूँ अब कई
दिन है सोना और चाँदी रात बन गई

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई

पाया, मैंने पाया तुम्हें, रब ने मिलाया तुम्हें
होंठों पे सजाया तुम्हें, नग़्मे सा गाया तुम्हें
पाया, मैंने पाया तुम्हें, सब से छुपाया तुम्हें
सपना बनाया तुम्हें, नींदों में बुलाया तुम्हें

ज़िंदगी बेवफ़ा है ये माना, मगर
छोड़कर राह में जाओगे तुम अगर
छीन लाऊँगा मैं आसमाँ से तुम्हें
सूना होगा ना ये दो दिलों का नगर

रौनकें हैं दिल के दर पे...
रौनकें हैं दिल के दर पे, धड़कनें हैं सुरमई
मेरी क़िस्मत भी तुम्हारे साथ बन गई

हो, तुम जो आए ज़िंदगी में, बात बन गई
इश्क़ मज़हब, इश्क़ मेरी ज़ात बन गई



Credits
Writer(s): It's Dpk India, Magnus Brochs
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link