Fakiri

ज़मीन को भुलाकर
आसमान में उड़ चल
ख्वाबों की पतंगों संग
मीठी बातें तू कर चल

ज़मीन को भुलाकर
आसमान में उड़ चल
ख्वाबों की पतंगों संग
मीठी बातें तू कर चल

दर्द को भुला दे ज़िन्दगी को
जी जा
मंज़िलें भुला के रास्तों में
खो जा

फकीरी फकीरी
हम पे चढ़ी है फकीरी
हम को डर ना किसी का
हम पे चढ़ी है फकीरी
फकीरी फकीरी
हम पे चढ़ी है फकीरी
हम को डर ना किसी का
हम पे चढ़ी है फकीरी

लोभ का त्याग कर के
सीख ले तू हसना
जुठ के मायाजाल में
फिर से ना तू फसना
बंदिशों की चादर ओढ़े
तू कभी न चलना
कर ले तू जो दिल कहे वो
सीख ले तू हसना

ग ग म प म प म ग रे रे सा
ग ग म पा म प म ग रे रे सा
नी नी ध प ध प म
ग म प प प मा ग ग ग रे सा नि

दर्द को भुला दे ज़िन्दगी को
जी जा
मंज़िलें भूला के रास्तों में
खो जा

फकीरी फकीरी
हम पे चढ़ी है फकीरी
हम को डर ना किसी का
हम पे चढ़ी है फकीरी
फकीरी फकीरी
हम पे चढ़ी है फकीरी
हम को डर ना किसी का
हम पे चढ़ी है फकीरी

हां ठंडी ठंडी पवन से सागर
की लहरें चुमे नभ को
ओस की बुंदे झर झर जाए
जो छू लो तरुवर को
ठंडी ठंडी पवन से सागर
की लहरें चुमे नभ को
ओस की बुंदे झर झर जाए
जो छू लो तरुवर को



Credits
Writer(s): Arvind Singh Chouhan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link