Ok

दिल के टुकड़े करके चार, मुझको छोड़ गई वो, यार
एको बार नहीं वो सोची, भाई, होगा का हमार
हो, दिल के टुकड़े करके चार, मुझको छोड़ गई वो, यार
एको बार नहीं वो सोची, भाई, होगा का हमार

गम में उसके जाने का हम peg लड़ाएँगे

पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे
Ok, ok, ok, ok
हाँ, पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे
Ok, ok, ok, ok

अब किसपे हम करे भरोसा, हर लड़की देती है घोखा
क्या कमी थी मुझमें, भाई? उसने ऐसा काहे सोचा?
ऐसी भरी जवानी कैसे, यार, अकेले काटेंगे?
खतरों के खिलाड़ी हैं हम फिर से एगो लेंगे मौक़ा

सारा माल खर्चा करा के dress पे
कर दी account मेरा zero balance पे
हाँ-हाँ, सारा माल खर्चा करा के dress पे
कर दी account मेरा zero balance पे

हम भी उसके नाम पे फ़र्जी loan उठाएँगे

पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे
Ok, ok, ok, ok
पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे
Ok, ok, ok, ok

अपनी बर्बादी का उससे हम पक्का बदला लेंगे
चार सौ बीसी क्या होती है, अच्छे से दिखला देंगे
पैसे के चक्कर में उसने मुर्गा कोई फँसा लिया
उससे अच्छी ਕੁੜੀ पटा के हम उसके दिखला देंगे

महँगा पड़ेगा पंगा Sonu, Khesari से
जाई के सलाह लेंगे Aashu Tiwari से
महँगा पड़ेगा पंगा Vivek, Khesari लेंगे
जाई के सलाह लेंगे Aashu Tiwari से

चिड़िया पक्का फँसेगी ऐसा जाल बिछाएँगे

पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे
Ok, ok, ok, ok
पहला प्यार भुलाना है, अब दूसरी पटाएँगे



Credits
Writer(s): Aashutosh Tiwari
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link