Dar Pe Hai Aaye Data

दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है

चरणों में तेरे सारी जीवन की ख़ुशियाँ हैं
जो भी तेरी शरण में आए, पार उसकी नय्या है
चरणों में तेरे सारी जीवन की ख़ुशियाँ हैं
जो भी तेरी शरण में आए, पार उसकी नय्या है

हम भी हैं दर पे तेरे, आस ये लगाए हैं
हम भी हैं दर पे तेरे, आस ये लगाए हैं
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है

मुझे हर क़दम पे, दाता, तेरा ही सहारा है
दुनिया की हर मुश्किल में तुम्हीं ने सँभाला है
मुझे हर क़दम पे, दाता, तेरा ही सहारा है
दुनिया की हर मुश्किल में तुम्हीं ने सँभाला है

तेरी ही आस दिल में लेकर के आए हैं
तेरी ही आस दिल में लेकर के आए हैं
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है

निस-दिन हो दर्शन तेरा, यही आस मेरी है
करता रहूँ तेरी सेवा, यही माँग मेरी है
निस-दिन हो दर्शन तेरा, यही आस मेरी है
करता रहूँ तेरी सेवा, यही माँग मेरी है

कर दो मुरादें पूरी, दामन फैलाई है
कर दो मुरादें पूरी, दामन फैलाई है
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
रहमत से झोली भर दे, ख़ाली ना जाएँगे
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है (झोली मेरी भर दे रहमत से)
दर पे हैं आए, दाता, झोली पसारी है (मेरे दाता)
मेरे दाता



Credits
Writer(s): Arsh Siddiqui, Jitendra Anand
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link